‘दीदी’ का हिन्दी में भाषण: क्या 2024 में ममता बनर्जी प्रधानमंत्री की दावेदार हैं?

फोकस भारत। क्या 2024 में ममता बनर्जी ( Mamata Banerjee) प्रधानमंत्री की दावेदार हैं ?  ये सवाल सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बन गया है। राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि पश्चिम बंगाल में कोई कार्यक्रम हो और ममता बनर्जी को उसमें भाषण देना हो तो वह बहुत कम ही हिंदी में बोलती हैं। लेकिन बुधवार को पश्चिम बंगाल में मनाए जाने वाले शहीद दिवस में ममता ने हिंदी और अंग्रेजी में भाषण दिया। दरअसल पिछले 28 साल से वो 21 जुलाई को बंगाल में एक प्रदर्शन के दौरान मारे गए अपने 13 कार्यकर्ताओं की याद में शहीद दिवस मनाती आ रही हैं, लेकिन कभी भाषण हिंदी या अंग्रेजी में नहीं दिया। इस भाषण के खास मायने है। इस वर्चुअल कार्यक्रम में दिल्ली से कई विपक्षी दलों के नेता भी शामिल हुए, अकाली दल, समाजवादी पार्टी, एनसीपी, राष्ट्रीय जनता दल, आम आदमी पार्टी, डीएमके, टीआरएस, शिवसेना और कांग्रेस जैसे विपक्षी दलों के नेता वर्चुअली मौजूद थे।

ममता बनर्जी ने बुधवार के अपने संबोधन में ये साफ़ कहा कि वो केवल एक कार्यकर्ता हैं और सीनियर नेताओं के निर्देशों का पालन करेंगी।  राजनीतिक पंड़ित कहते है कि  2024 के लोकसभा चुनाव में ममता बनर्जी संयुक्त विपक्ष का चेहरा बन सकती हैं? ममता का कार्यकर्ता वाला बयान एक खास मौके पर दिया गया एक खास बयान है जिसके दूरगामी परिणाम सामने आ सकते है।