मिशन यूपी 2022: प्रियंका गांधी ने 50 नेताओं को दिया ‘ग्रिन सिग्नल’, कहा- ‘चुनाव की तैयारी करें

फोकस भारत।  priyanka gandhi calls 50 congress leaders for up assembly election 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आते ही चुनावी बिसात बिछने लगी है।  अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सभी राजनीतिक दलों में हलचल तेज हो गई है।  कांग्रेस भी अपनी रणनीति में जुटी है। राजनीतिक विश्लेष कहते है कि  प्रियंका गांधी ने यूपी में मोर्चा संभाल लिया है, प्रियंका गांधी ने यूपी के तकरीबन 50 नेताओं को खुद फोन करके चुनाव लड़ने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया है।  कांग्रेस विश्वसनीय सूत्रो के मुताबिक अगस्त तक कांग्रेस ने प्रदेश की 200 से ज्यादा सीटों पर उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल करने का टारगेट रखा है,  इसी कड़ी में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने जोन वाइज मीटिंग कर प्रत्याशियों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सूत्रो के अनुसार  प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के जिन कांग्रेसी नेताओं को कॉल करके चुनाव लड़ने के लिए कहा है, उनमें शामली से पंकज मालिक, पुरकाजी से दीपक  कुमार, बेहट से नरेश सैनी, सहारनपुर से मसूद अख्तर, विलासपुर से संजय कपूर, चमरौआ से यूसुफ अली तुर्क, इलाहाबाद से अनुग्रह नारायण, पिंडरापिंडरा से अजय राय, मड़िहान से ललितेश त्रिपाठी, जैदपुर से तनुज पुनिया, तमकुहीराज से अजय कुमार लल्लू, रामपुर खास से आराधना मिश्रा मोना, जौनपुर से  नादीम जावेद, मथुरा से प्रदीप माथुर, कोल से विवेक बंसल, कानपुर कैंट से सुहेल अंसारी और फरेंदा से वीरेंद्र चौधरी सहित तमाम दिग्गज नेताओं के नाम शुमार है।