शरद पवार का मिशन 2024: कांग्रेस छोड़ बाकी विपक्ष संग कल दिल्ली में करेंगे बैठक, एक हफ्ते में दूसरी बार पवार और PK की मीटिंग

फोकस भारत। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार(Sharad Pawar) मिशन 2024 की तैयारी में जुट चुके है।  आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अभी से विपक्षी पार्टियों को एकजुट करना शुरू कर दिया है। सोमवार को चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात करने के बाद पवार ने मंगलवार दोपहर 4 बजे दिल्ली (Sharad Pawar meeting in Delhi) में राष्ट्र मंच की बैठक बुलाई है। दरअसल राष्ट्र मंच की नींव 2018 में यशवंत सिन्हा(Yashwant Sinha) ने मोदी सरकार की नीतियों के खिलाफ रखी थी। सिन्हा अब टीएमसी के उपाध्यक्ष हैं।

राष्ट्र मंच के बैनर तले हो रही बैठक में 15 दलों के नेता शामिल हो सकते हैं। बैठक में यशवंत सिन्हा, आम आदमी पार्टी से संजय सिंह, पवन वर्मा समेत कई और नेताओं के आने की संभावना है। राष्ट्र मंच की बैठक में NCP अध्यक्ष शरद पवार पहली बार हिस्सा लेंगे।ऐसे में राष्ट्र मंच के फैसले और गतिविधियां महत्वपूर्ण हो जाती हैं। राजनीतिक रूप से कुछ और पहलुओं को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।  मसलन, हाल ही में एनसीपी प्रमुख शरद पवार की मुलाकात चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से लंबे वक्त तक चली और उसके बाद राष्ट्र मंच की बैठक हो रही है। फिलहाल ये मंच राजनीतिक मोर्चा नहीं है, लेकिन भविष्य में इसके तीसरा मोर्चा बनने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता।

 

कल की बैठक के अहम सवाल
1. क्या  2024 के आम चुनाव के लिए अभी से तीसरा मोर्चा बनाने की कवायद शुरू हो गई है?

2.क्या  प्रशांत किशोर बंगाल चुनाव में ममता की जीत के बाद उन्हें तीसरे मोर्चे का चेहरा बनाने में जुटे हैं?

3. क्या  पवार तीसरे मोर्चे के संयोजक की भूमिका निभाएंगे?