विश्वेन्द्र सिंह के रीट्वीट ने कांग्रेस में ‘गहलोत VS पायलट’ कयासों को और ज्यादा हवा दे दी है

फोकस भारत। कांग्रेस पार्टी में शीर्ष नेतृत्व राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के बीच सुलह कराने की हर संभव कोशिश में लगा है, इसी कड़ी में मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने सुप्रीम कोर्ट में दायर की हुई एसएलपी वापस लेने के लिए अपने वकील को पत्र लिख दिया है। रविवार को दिल्ली में जोशी ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी अजय माकन से मुलाकात की और उसके बाद एसएलपी वापस लेने की कवायद शुरू कर दी। लेकिन इसी बीच कांग्रेस विधायक विश्वेन्द्र सिंह द्वारा एक ट्वीट को किए गए रीट्वीट ने इन कयासों को और ज्यादा हवा दे दी है विश्वेन्द्र सिंह ने अपने इस रीट्वीट के जरिये संकेत दिये हैं कि सुलह की कोशिशें भले ही की जा रही हों ।लेकिन हालात अब पहले जैसे नहीं है। विश्वेन्द्र सिंह ने जिस ट्वीट को रीट्वीट किया है उसमें लिखा गया है कि “दोबारा गर्म की हुई चाय और समझौता किया हुआ रिश्ता दोनों में पहले जैसी मिठास कभी नहीं आती”।