‘द इंडिया टॉय फेयर’: खिलौना उद्दोग-एक नई उड़ान पर

फोकस भारत।खिलौना उत्पादन में देश को आत्मनिर्भर बनाने और भारत के परम्परागत खिलौने को दुनिया में पहचान दिलाने के लिए इस साल  भारत सरकार वर्चुअल माध्यम से 27 फरवरी से 2 मार्च तक भारत खिलौना मेला (द इंडिया टॉय फेयर) का आयोजन कर रही है।  हमारे यहां के खिलौना उद्दोग का आकार सिर्फ 1.5 बिलियन का है और वैश्विक स्तर पर इसकी भागीदारी सिर्फ 0.5 प्रतिशत है।

ऑनलाइन मोड में आयोजित हो रहा है ये फेयर देश का पहला टॉय फेयर है। जिसमें देख के करीब एक हजार खिलौना निर्माता और विक्रेता, कलाकार एक साथ एक मंच पर जुटेंगे । दरअसल खिलौना उद्दोग से जु़डे लोगों की माने तो हमारे यहां के खिलौना बाजार पर 90 प्रतिशत चीन और दूसरे देशों का कब्जा है।