फोकस भारत। कृषि क़ानूनों के विरोध में दिल्ली से लगी कई सीमाओं पर किसान प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल पिछले साल नवंबर के आख़िरी सप्ताह से किसान सिंघु, गाज़ीपुर और टिकरी बॉर्डर पर डटे हुए हैं। लिहाजा किसानों आंदोलन की चर्चा सिर्फ़ देश में नहीं हो रही बल्कि अब यह मुद्दा अंतरराष्ट्रीय बन चुका है।
अमेरिकी पॉप स्टार रिहाना ने दो फरवरी को भारत में किसानों के आंदोलन पर एक ट्वीट किया। उन्होंने सीएनएन की एक स्टोरी का लिंक शेयर करते हुए लिखा- आख़िर हम इस बारे में बात क्यों नहीं कर रहे हैं? इस ट्वीट के साथ उन्होंने हैशटैग #FarmersProtest भी लगाया।
रिहाना के इस ट्वीट पर अभी तक 66.9 हज़ार रिएक्शन आ चुके हैं, 14 हज़ार से अधिक री-ट्वीट हो चुके हैं और 156.4 हज़ार से अधिक लाइक। भारत में रिहाना टॉप ट्विटर ट्रेंड बनी हुई है। ब्रिटेन के सांसद तनमनजीत सिंह धेसी, लिसिप्रिया कंगुजम समेत कई नामचीन लोगों ने किसान आंदोलन पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।