फोकस भारत। महाराष्ट्र और देश की राजनीति के दिग्गज नेताओं में शुमार किए जाने वाले दिग्गज नेता शरद पवार का नाम इन दिनों यूपीए अध्यक्ष पद के लिए अचानक नम्बर वन बन गया है। दरअसल अगले महीने सोनिया गांधी के हटने के बाद वो यूपीए के अध्यक्ष चुने जा सकते हैं। फोकस भारत के सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी ने पद पर बने रहने की अनिच्छा जाहिर की है।सोनिया गांधी का मानना है कि इस पद के लिए उपयुक्त नेता जल्द ही मिल जाएगा।
राजनीतिक विशलेषक का कहना है कि किसान आंदोलन के साथ ही सरकार को घेरने की कवायद में विपक्ष की राजनीति नया मोड़ लेती नज़र आ रही है। दरअसल सियासत के दिग्गज, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार केन्द्र बिन्दु बने हुए है। राजनीतिक पंडित कहते है कि राष्ट्रपति से मिलकर तीनों किसान कानून वापस लेने की मांग करने की पूरी रणनीति शरद पवार और सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने बनाई और इसके लिए कई दौर की मुलाकातें शरद पवार के घर पर हुई थी। लिहाज़ा राजनीतिक हल्कों में चर्चा तेज है कि शरद पवार क्या केन्द्र में विपक्ष के नेतृत्व की भूमिका में नम्बर वन बनकर ट्रेंड कर रहे है। राजनैतिक विशलेषक कहते है कि सालों से शरद पवार के प्रधानमंत्री बनने की इच्छा को लेकर भी काफी राजनीतिक चर्चाए रहीं हैं । विश्वसनीय सूत्रों के मुताबिक हाल ही में खुद कांग्रेस के एक बड़े नेता ने शरद पवार को राष्ट्रीय स्तर पर महाराष्ट्र की तरह विपक्ष का गठबंधन बनाने का प्रस्ताव दिया है। ऐसे में अब कयास लगने शुरु हो गए है कि यूपीए के नए चेयरपर्सन शरद कुमार बन सकते है । हालांकि राजनीति में परिस्थतियां बेहद मायने रखती है।