फोकस भारत। राजस्थान पंचायत समिति चुनाव के मद्देनजर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने जिलों में प्रभारी और सहप्रभारी नियुक्त किये है। ऐसे में चित्तौड़गढ़ जिले की चर्चा सूबे में सुर्खियां बन रही है। राजनीति हलकों में भी चर्चा तेज है कि कौनसा राजपूत नेता यहां से बाजी मारेगा? दरअसल चितौड़गढ़ जिले में भाजपा ने दिग्गज नेता प्रेम सिंह बनवासा को सहप्रभारी बनाया है तो वहीं कांग्रेस ने दिग्गज नेता धर्मेन्द्र सिंह राठौड़ को प्रभारी बनाया है। राजनीति विशलेषक कहते है कि भाजपा और कांग्रेस दोनों ने राजपूत समुदाय के दिग्गज नेताओं पर भरोसा जताया है। दोनों नेताओं को अपनी -अपनी पार्टी के संगठन के सिपाही के रुप में जाना जाता है। दोनों नेताओं को संगठन में लम्बे समय से काम करने का अनुभव है, ऐसे में दोनों नेताओं की जिम्मेदारी रहेगी कि जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को जिला परिषद और पंचायत समिति का टिकट दिलाया जा सके और प्रेषक कहते है कि सामान्य सीट होने की वजह से दोनों पार्टियों के नेताओं पर प्रत्याशी को जिताने का जोर रहेगा। अब ये देखना है कि शह -मात के इस खेल में कौनसा दिग्गज राजपूत नेता बाजी मारेगा ये तो आने वाला वक्त बतायेगा।