चोरों को पकड़ाने वाला साइबर एक्सपर्ट खुद बना चोर, जुर्म की राह चुनने की वजह हैरान कर देगी

फोकस भारत। ये जुर्म की कहानी शुरु होती है एक ऐसे किरदार से जिसकी महंगी ख्वाशिहें ने उसे अपराध के दलदल में धसा दिया । जी हां पुखराज माली  कभी लग्जरी लाइफ जीने का शौकीन था एवं वर्ष 2007 में मकराना का माना हुआ साइबर व मोबाइल एक्सपर्ट था। राजस्थान की मकराना थाना पुलिस ने पुखराज माली को बेनकाब किया है। शनिवार को मकराना पुलिस ने बाइक चोर पुखराज माली को चोरी की तीन बाइक के साथ पकड़कर न्यायालय में पेश किया। 

दरअसल पुखराज ने हाल ही में मकराना के न्यायालय परिसर के बाहर से दो वकीलों की बाइक चुराई थी। तीन दिन पूर्व मकराना में थानाधिकारी के रिक्त पद पर अजमेर से पुलिस निरीक्षक रोशनलाल सांवरिया नियुक्त हुए है। आते ही उन्होंने बाइक चुराने की हिमाकत करने वाले चोर को ढूंढकर सजा दिलवाने की ठानी। एसपी श्वेता धनकड़ के आदेशानुसार एएसपी डीडवाना संजय गुप्ता के निर्देशन व सीओ मकराना सुरेश कुमार सांवरिया के सुपरविजन में एक पुलिस टीम गठित की। बाइक चोरी का आरोपी पुखराज मकराना में संभ्रांत परिवार से ताल्लुक रखता है। उसने मोबाइल हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर की विशेष ट्रेनिंग ली जिसके चलते वर्ष 2007 से पहले मकराना में एक मात्र मोबाइल टेक्निशियन था। उस समय कॉल ट्रेसिंग व अन्य तकनीकी जानकारियों में महारत हासिल होने के कारण उससे अपराधिक प्रकरणों में साइंटिक जांच के लिए उसकी सेवाएं भी पुलिस लेती रहती थी। उस समय शहर में चर्चित रहने के कारण उसके मौज-शौक में खर्च बढ़ गए। महंगी कार व बाइक्स भी चलाता था। इस बीच उसने बाइपास तिराहा पर स्वयं का मोबाइल का बड़ा शोरूम किया एवं बाद में गलत आदतों का शिकार हो जाने से उसके कर्ज हो गया। बाद में उसे दुकान बंद कर शहर से भागना पड़ा। सूत्रों के मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मंहगी स्पोर्ट्स बाइक और कार का शौकिन रहा है। अपने महंगे शौक की वजह से ही आरोपी कर्जदार बन गया था। इस वजह से उसे मोबाइल शोरूम भी खाली करना पड़ गया था। मकराना में ही आरोपी ने दो बाइक चोरी करने की वारदात भी कबूल की है। दोनों बाइक न्यायालय परिसर के सामने खड़ी थी, जो हाल ही में चोरी हुई थी।