फोकस भारत।अमेरिका के कई बड़े टीवी चैनलों एबीसी, सीबीएस और एनबीसी ने ट्रंप की प्रेस कॉन्फ़्रेंस की कवरेज बीच में ही रोक दी और अपने दर्शकों से कहा कि राष्ट्रपति ने कई झूठे बयान दिए है संवाददाताओं का कहना है कि राष्ट्रपति ट्रंप की बातों से ऐसा लग रहा था कि वो “पोस्टल मतों” को “फ़्रॉड” यानी धोखाधड़ी ठहरा रहे हैं।ट्रंप मतदान से पहले से ही अपने साथीदारियो से कहते रहे हैं वो पोस्टल वोट ना डालें जबकि ख़ुद जाकर मतदान करें वहीं बाइडन ने अपने समर्थकों से कहा कि वो कोरोना महामारी को देखते हुए जायदा से जायदा संख्या में पोस्टल मतों से ही वोटिंग करें ट्रंप ने व्हाइट हाउस में प्रेस कॉन्फ़्रेंस में एक बार फिर अपनी जीत का दावा करते हुए ये शिकायत की कि अवैध मतों से उनके पक्ष में आए चुनाव परिणाम को “चुराने” की कोशिश की जा रही है। इस बीच राष्ट्रपति ट्रंप के समर्थकों ने कई राज्यों में क़ानूनी लड़ाई के लिए करोड़ों डॉलर जुटाना शुरू कर दिया है ट्रंप का कहना है की अगर वैध वोटों की गिनती की जाए तो चुनाव मैं जीतूंगा राष्ट्रपति चुनावों को लेकर कई राज्यों में वोटों की गिनती दोबारा कराने की गुज़ारिश लेकर ट्रंप के चुनाव से जुड़े अधिकारी अदालत तक पहुंचे हैं।बाइडेन ने अमेरिका के लोगो को धैर्य बने रहने और गिनती प्रक्रिया को सम्मान देने की बात की है।