दिवाली के मौके पर हुए LPG सस्ते,आम आदमी को मिली छूट

फोकस भारत।अब आप एलपीजी  गैस सिलिंडर सस्ते में ऑनलाइन बुक करवा सकते है।  दिवाली पर 50 रूपए तक की मिली छूट का आनंद  आप घर बैठे उठा सकते हो, जानिए किस तरह आप एलपीजी रसोई गैस सिलिंडर को घर बैठे बुक कर सकते हो, ग्राहकों को पहली बुकिंग पर कैशबैक का लाभ उठाने को भी मिलेगा,  लेंडर की बुकिंग पर 50 रुपए तक की छूट दे रहा है, सरकारी तेल कंपनी इंडेन ने ट्वीट में लिखा कि रसोई गैस  अब अमेजन पर के जरिए  घर बैठे एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग कर सकते हैं,  इसके साथ कंपनी ने कहा है की पहली बुकिंग पर उपभोक्ताओं को कैशबैक की छूट भी मिलेगी । कंपनी ने इसके लिए आपको अमेजन ऐप के पेमेंट ऑप्शन में जाना होगा। इसके बाद अपने गैस सर्विस प्रोवाइडर को चुनें और यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या एलपीजी नंबर डालें। आपको अमेजन के जरिये ही पेमेंट करना होगा साथ ही कैशबैक का ऑफर एक बार ही दिया जायेगा। कंपनी ने उपभोक्ताओं के लिए नया नंबर जारी किया हैं जो नंबर सभी को भेज दिया गया हैं,  इंडियन ऑयल की तरफ से जारी इस नंबर का इस्तेमाल इंडेन के देशभर के उपभोक्ता आईवीआर या एसएमएस के जरिए गैस बुकिंग के लिए कर सकते हैं। कंपनी ने सभी सर्किल के लिए एक ही नंबर जारी किया है, इसका मतलब है कि अब इंडेन गैस के देश भर के ग्राहकों को एलपीजी सिलेंडर बुक कराने के लिए 7718955555 पर कॉल या एसएमएस भेजना होगा।