जनवरी से शुरू होगी वैक्सीन की डिलवेरी, 10 डॉलर से काम मिलेगी रूस की Sputnik V वैक्सीन

फोकस भारत। कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है, इस महामारी का इलाज न होने के कारण सभी देशवासियो की उम्मीद वैक्सीन पर टिकी है, कौन सी वैक्सीन की कीमत कितनी होगी, वैक्सीन मार्केट में कब आएगी, ये सारे सवाल लोगों के जहन में हैं, स्पुतनिक-5 के एक डोज की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में 10 डॉलर से कम होगी,  वहीं रूस के नागरिकों के लिए ये फ्री होगी, एक व्यक्ति को वैक्सीन के दो डोज की जरूरत होगी, जनवरी 2021 से शुरू होगी वैक्सीन की डिलवेरी।

रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने मंगलवार को बयान जारी कर इसकी जानकारी दी, बता दें कि वैक्सीन को गैमेलिया नेशनल रिसर्च सेंटर फॉर एपिडेमियोलॉजी एंड माइक्रोबॉयोलॉजी और रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (आरडीआईएफ) ने मिलकर विकसित किया है।