EMI पर ब्याज के मामले पर RBI और सरकार को ठोस निर्णय लेने के लिए 2 हफ्ते का समय: सुप्रीम कोर्ट

RBI Loan Moratorium Update। कोरोना काल में बैंकों द्वारा टाली गई EMI पर अब सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई चाल रही है। पिछले 10-15 दिनों में इस मुद्दे पर 3-4 बार सुनवाई हो चुकी है। गुरूवार को फिर इसको लेकर सुनवाई हुई जिसमें सुप्रीम कोर्ट (RBI Loan Moratorium Update) ने रिजर्व बैंक और केंद्र सरकार को इस मामले पर ठोस निर्णय लेने के लिए 2 हफ्ते का और समय दिया है।

आपको बता दें मोरेटोरियम अवधि के दौरान टाली गई EMI पर ब्याज न लेने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 28 सितंबर 2020 तक के लिए टल गई है। इसके साथ ही कोर्ट ने 31 अगस्त को खत्म हो रही मोरेटोरियम अवधि को बढ़ाने पर विचार की भी बात कही है। इस बीच पुराना अंतरिम आदेश प्रभावी रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने पिछली सुनवाई में कहा था कि मोरेटोरियम और चक्रवृद्धि ब्याज दोनों एक साथ नहीं चल सकते। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को भी जमकर फटकार लगते हुए साफ़ कहा था कि इतना बढ़ा फैसला RBI पर छोड़ना बिलकुल सही नहीं है। अब सभी की निगाहें अगली सुनवाई पर है