सचिन पायलट: राजस्थान की राजनीति का सबसे बड़ा खिलाड़ी

Sachin Pilot 43rd Birthdayराजस्थान की राजनीति के सबसे बड़े नेताओं में शुमार सचिन पायलट आज 43 साल के हो गए। राजस्थान की राजनीति में सचिन पायलट (Sachin Pilot 43rd Birthday) ने नाम का सिक्का बखूबी चलता है। पायलट ने अपने राजनैतिक करियर में छोटी सी उम्र में बुलंदियों को छुआ है। सचिन पायलट जन्म तिथि 7 सितंबर 1977 को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जन्मे सचिन पायलट के बारे में शायद ही किसी ने सोचा होगा वो राजस्थान की राजनीती के सबसे बड़े नेताओं में शामिल होंगे।

2003 में कांग्रेस का दामन थामने के बाद 2004 में सचिन पायलट देश के सबसे युवा सांसद बन गए। उस वक़्त उनकी उम्र केवल 26 साल थी। छोटी उम्र में उन्होंने कई मुकाम हासिल किए। जिसके लिए कुछ नेताओं को सालों तक इंतज़ार करना पड़ता है। सचिन 32 साल की उम्र में केंद्रीय मंत्री बन गए और 36 साल की उम्र में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष। इस बार के विधानसभा चुनाव में सफलता के बाद उन्हें प्रदेश में उप-मुख्यमंत्री का पद दिया गया।

सचिन पायलट पर सन 2000 में उस समय दुःख का पहाड़ टूट पड़ा जब इनके पिता राजेश पायलट की सड़क हादसे में मौत हो गई। पिता की मौत ने सचिन पायलट के जीवन की दिशा बदल दी। राजेश पायलट खुद कांग्रेस के नामी नेताओं में शुमार थे। सारा पायलट के पिता फारूक अब्दुल्ला और सचिन पायलट के पिता पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट राजनीतिक दोस्त थे। जब एक शादी समारोह में दोनों के परिवार मिले तब वही सचिन पायलट और सारा पायलट की पहली मुलाकात हुई थी। और दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगे थे।

सियासी दमखम का एक ही नारा- ‘तुम मुझे खून दो…’

अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ पेनसिल्वेनिया में धीरे-धीरे सारा पायलट और सचिन पायलट की दोस्ती प्यार में बदलने लगी थी। सचिन और सारा अब एक दुसरे को डेट करने लगे थे। फिर तमाम अड़चनों के बावजूद दोनों ने 15 जनवरी 2004 में शादी हुई।