जर्मनी के वैज्ञानिक की भविष्यवाणी, अगले तीन साल तक कोरोना ऐसे ही बरपाएगा कहर

डेस्क। कोरोना पिछले 6 महीनें से दुनियाभर में कहर बरपा रहा है। इस महामारी का इलाज ढूंढ़ने के लिए भारत सहित 100 से ज्यादा देशों के वैज्ञानिक लगे हुए है। रूस ने हालांकि वैक्सीन बनाने का दावा भी किया है। लेकिन वो कितना सच है आने वाले समय पर ही पता चलेगा। लेकिन जर्मनी के एक वैज्ञानिक ने जो खुलासा किया है वो लोगों के दिमाग में बहुत तनाव पैदा कर सकता है। इस वैज्ञानिक ने चेतावनी दी है कि इस वायरस का असर अगले तीन साल तक हमारी जिंदगी पर रहेगा।

अगर इस वैज्ञानिक की बात सही साबित होती है तो ना जाने कोरोना कितने लोगों को अपना शिकार बना लेगा। लोग धीरे-धीरे अब सोशल डिस्टेंसिंग भी कम रख रहे है। जर्मनी के वायरोलॉजिस्ट हेन्ड्रिक स्ट्रीक ने कहा है कि आने वाले वक्त में कोरोना के संक्रमण बढ़ेंगे और इसे टालना संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामले बढ़ने के लिए लोगों को अभ्यस्त हो जाना चाहिए।

हेन्ड्रिक स्ट्रीक ने के मुताबिक इस महामारी की वैक्सीन का कुछ निश्चित नहीं है। इससे बचने का एकमात्र उपाय है अपनी जिंदगी में बदलाव लाना। स्ट्रीक ने कहा कि वे मानते हैं कि 2023 तक वायरस से हमारी लड़ाई जारी रहेगी। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना के सबसे असरदार उपाय नज़र आ रहे है।