डेस्क। राजधानी जयपुर समेत राज्य के कई जिलों में गुरूवार सुबह से ही तेज़ बारिश का दौर जारी है। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है, लेकिन इसके साथ ही कई जगहों पर जलभराव से दिक्कतें भी हो रही हैं। जयपुर शहर की मुख्य सड़कों पर करीब एक फ़ीट तक पानी भर गया। लोगों को इससे काफी परेशानी भी उठानी पड़ी है।
ये भी पढ़ें: अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाएगी भाजपा
उधर मौसम विभाग ने बृहस्पतिवार को चेतावनी जारी करते हुए पूर्वानुमान लगाया है कि राजस्थान के कई हिस्सों में अगले 2-3 दिन के दौरान भारी बारिश हो सकती है। जयपुर में सुबह काफी ट्रैफिक देखने को मिलता है। भारी बारिश के चलते ट्रैफिक व्यवस्था भी चरमरा गई। अगले एक-दो दिन भी तेज़ बारिश के आसार है। करीब एक घंटे की तेज़ बारिश से शहर के निचले इलाकों में काफी पानी भर गया।
ये भी पढ़ें: राजमाता ने मुझे सिखाया था, देशहित सर्वोपरि : वसुंधरा राजे
मौसम विभाग के अनुसार 9 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसमें भरतपुर, अलवर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, झुंझुनूं, कोटा, सीकर और उदयपुर जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा अन्य जिलों में भी बारिश के काफी आसार बताए जा रहे है।