तो दिसंबर तक टल जाएंगे निकाय चुनाव ?

  • जयपुर, जोधपुर, कोटा में होने थे निकाय चुनाव
  • नए गठित 6 निकायों में होंगे चुनाव
  • कोरोना के कारण टल सकते हैं दिसंबर तक 

फोकस भारत। कोरोना पूरे देश में फुल स्पीड से बढ़ रहा है। ऐसे में चुनाव कराने की बात सोची भी कैसै जा सकती है। राजस्थान में निकाय चुनाव होने थे, अब लग रहा है कि चुनाव पांच महीने के लिए टलने जा रहे हैं।

जयपुर, जोधपुर, और कोटा में नये गठित 6 नगर निगमों के लिए राज्य सरकार ने आज हाईकोर्ट में अर्जी दी है। सरकार की ओर से दिसंबर तक का समय मांगा गया है। ये चुनाव अप्रैल में होने थे, लेकिन कोरोना के कारण तारीखें टलती चली गईं, पहले जून और उसके बाद अगस्त। अब जबकि देश में कुछ इलाकों में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रैड होने की बातें दावे के साथ कही जा रही हैं तो फिलहाल निकाय चुनाव कराने का कोई तुक ही नहीं, लिहाजा राज्य सरकार खुद ही कोर्ट की शरण में पहुंच गई और चुनाव टालने की अर्जी लगा दी।

सरकारी PIL में कहा गया है कि न भारत की केंद्र सरकार और राज्य सरकार कोरोना से जंग में जूझ रही हैं, कोरोना को रोकने के लिए कई तरह की एडवाइजरी भी सरकार की ओर से जारी की गई है जिसका अगर पालन किया जाए तो चुनाव संभव नहीं है। एडवाइजरी के मुताबिक एक जगह पर 50 लोगों के इकट्ठे होने पर पाबंदी है, छह फीट की दूरी बनाए रखने और सामाजिक-धार्मिक आयोजन भी बंद हैं, ऐसे में चुनाव कराने का यह उचित समय नहीं है।

रिपोर्ट – आशीष मिश्रा