फोकस भारत। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज के पांचवें और अंतिम चरण में आत्मनिर्भर भारत (Aatmanirbhar Bharat) को लेकर रविवार को सरकार का रोडमैप बताया। उन्होंने कहा, ई-क्लास की शुरुआत की गई है, HRD मंत्रालय ने लाइव क्लास का इंतजाम किया है, ग्रामीण इलाकों में तकनीकी के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी, ऑनलाइन क्लास के लिेए 12 नए चैनल शुरु होंगे, ई-संजीवनी टेली कंसल्टिंग की की शुरुआत की गई है। टेक्नोलॉजी के जरिए शिक्षा पर जोर-पीएम ई-विद्या को तुरंत आधार पर लॉन्च किया जाएगा, इसमें राज्य व केन्द्र शासित प्रदेशों में स्कूली शिक्षा के लिए दीक्षा प्रोग्राम होगा, यह वन नेशन, वन डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा, 1 से 12वीं कक्षा के लिए प्रति क्लास एक चिन्हित टीवी चैनल होगा, रेडियो, पॉडकास्ट, कम्युनिटी रेडियो का इसमें सही इस्तेमाल होगा, दिव्यांगो के लिए भी विशेष ईकंटेंट तैयार किया जाएगा, टॉप 100 विश्वविद्यालयों को ऑनलाइन कोर्सेज की शुरुआत के लिए 30 मई तक अनुमति दी जाएगी साइकोलॉजिकल सपोर्ट के लिए मनोदर्पण प्रोग्राम शुरू किया जाएगा।