फोकस भारत। कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण को लेकर आए दिन लोगों में नए-नए लक्षण नजर आ रहे हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने इसके एक और लक्षण को लेकर चेतावनी दी है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि यदि किसी को बोलने में दिक्कत आ रही है तो वो भी संक्रमण का एक लक्षण है, सामान्य लक्षण जैसे खांसी, जुकाम, बुखार, सिर दर्द, सांस लेने में तकलीफ के अलावा इसके कई और लक्षण सामने आ चुके हैं, जिसमें आंखों का लाल होना, पैरों में घाव का होना और आंखों से लगातार पानी आना शामिल है, डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञों ने कहा कि बोलने में दिक्कत कोरोना वायरस का ‘गंभीर’ लक्षण है।