फोकस भारत। ये तस्वीर आपको हमारे सिस्टम पर सोचने पर मजबूर कर देगी। एक दिव्यांग मजदूर महिला लाठी के सहारे अपने पति के साथ जयपुर से बरेली के सफर पर निकली है। यह महिला अपने पति के साथ लाठी के सहारे सैकड़ों किलोमीटर का सफर तय करके भरतपुर पहुंची। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उतर प्रदेश के बरेली की रहने वाली दिव्यांग महिला सविता अपने पति गुड्डू के साथ बुलंद हौसले से पैदल चले जा रही है। ये लोग सड़क किनारे सहायता कैंप में कुछ देर आराम करते हैं, खाते-पीते हैं, फिर पैदल चल पड़ते हैं अपनी मंजिल की तरफ।
सविता देवी अपने पति गुड्डू के साथ जयपुर में मजदूरी कर रही थीं। लेकिन लॉकडाउन की वजह से ये लोग बेरोजगार हो गए। जयपुर में खाने-पीने और रहने के लिए काफी मुसीबत उठानी पड़ रही थी। इन्होंने काफी कोशिश की बरेली जाने के लिए कोई बस या ट्रक मिल जाए। जिससे वो जल्दी से अपने घर पहुंच जाएं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ फिर इन लोगों ने फैसला किया कि जहां सैकड़ों लोग पैदल अपने घर पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें भी ऐसा ही करना चाहिए।