Modi in Australia: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(PM Modi) सिडनी (Sydney)के कुडोस बैंक एरेना में भारतीय मूल के 20 हजार से ज्यादा लोगों को संबोधित कर रहे हैं। इस दौरान PM मोदी ने कहा- भारत के लिए पूरी दुनिया एक परिवार है। मैं 9 साल बाद दोबारा एरेना आया हूं। मैंने पिछले दौरे के वक्त वादा किया था कि ऑस्ट्रेलिया को फिर किसी भारतीय PM के दौरे के लिए 28 साल इंतजार नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा- ऑस्ट्रेलिया के मन में भारत के प्रति बहुत प्रेम है। मेरे इतने भव्य स्वागत के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।
pm modi australia visit 2023 पीएम मोदी ने कहा कि ‘पहले ऑस्ट्रेलिया (Australia)के संबंध कॉमनवेल्थ, क्रिकेट और करी से डिफाइन किए जाते थे। इसके बाद हमारे संबंध डेमोक्रेसी, डायस्पोरा और दोस्ती से डिफाइन किए गए और अब हमारे संबंध एनर्जी, इकॉनोमी और एजुकेशन से डिफाइन किए जाते हैं लेकिन हमारे संबंध इससे कहीं ज्यादा हैं।