bjp rajasthan state prasedent dr satish poonia amer inaugration: राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां (BJP Rajasthan President Satish Poonia) ने अपने विधानसभा क्षेत्र आमेर में विभिन्न विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। डॉ. पूनियां ने आमेर विधानसभा क्षेत्र में 2 करोड़ 29 लाख से अधिक राशि से मिसिंग लिंक एवं नॉन पेचेबल सड़कों का शिलान्यास किया, जिससे आमेर के लोगों को आवागमन में बड़ी सुगमता मिलेगी। उन्होंने आमेर विधानसभा की जालसू पंचायत समिति में 18.90 लाख लागत से खोराबीसल-रोजदा से दलपुरा तक 1.8 किमी लंबाई की सड़क, 45 लाख की लागत से श्रीपुरा से बरना तक 1.50 किमी लंबाई की सड़क, 45 लाख की लागत से डोगीवालो की ढाणी से विजयपुरा तक 1.50 किमी लंबाई की सड़क, 45 लाख की लागत से रायथल से टाडावास तक की 1.50 किमी लंबाई की सड़क का शिलान्यास किया।
साथ ही डॉ. पूनियां ने 24 लाख की लागत से भीलपुरा से कालाडेरा सीमा तक 0.80 किमी लंबाई की सड़क, 30 लाख की लागत से कृषि विज्ञान केंद्र सिरसली से रामगट्टा तक 1 किमी लंबाई की सड़क, 36.75 लाख की लागत से अन्नोपपुरा से कल्याणपुरा सड़क तक 3.50 किमी लंबाई की सड़क, 8.40 लाख की लागत से भीलपुरा-अन्नोपपुरा से डोला का बांस तक 800 मीटर लंबाई की सड़क का शिलान्यास किया। इसके अलावा डॉ. पूनियां ने विधायक कोष से निर्मित उप स्वास्थ्य केंद्र भूरथल की चारदीवारी व अन्य विकास कार्यों का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर डॉ. पूनियां के साथ विधायक रामलाल शर्मा, जालसू प्रधान हरदेव यादव, पूर्व प्रधान बादाम देवी वर्मा, उप-प्रधान सुमन निठारवाल, जिला परिषद सदस्य मंजू यादव, पंचायत समिति सदस्य रोहिताश्व यादव, सरपंच बिजेन्द्र कुमार शर्मा, उप-सरपंच आशा देवी यादव, सरपंच टीना यादव, उप-सरपंच रामचन्द्र शर्मा, सरपंच भगवान सहाय बुनकर, उप-सरपंच मुकेश कुमार शर्मा, सरपंच भगवान सहाय यादव, उप-सरपंच विनोद डबरीया इत्यादि गणमान्य लोग मौजूद रहे।