‘जयपुर वुमन फेस्टिवल-2021’ में जुटीं टॉप इंस्पायरिंग वुमन

फोकस भारत (Focus Bharat)  द्वारा राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर में ‘जयपुर वुमन फेस्टिवल-2021’ (Jaipur Women Festival) का मानसरोवर स्थित गुलाबगढ़ में आयोजन किया गया। यह उल्लेखनीय कार्यक्रम नारी शक्ति के सम्मान में आयोजित किया गया जिसमें   प्रत्येक क्षेत्र की  टॉप इंस्पायरिंग वुमन  IAS,  IPS, RAS, RPS, न्यायधिश, अधिवक्ता, डॉक्टर, विधायक, सांसद, पत्रकार, सोशल एक्टिविस्ट, आंत्रप्रेन्योर, नामचीन हस्तियों की जीवनसंगिनी और संवैधानिक पदो पर मौजूद नारीशक्ति शामिल हुई।  महिला महोत्सव में वुमन अचीवमेंट सेलेब्रेशन के साथ महिलाओं ने अपने अनुभव एक दूसरे से बांटे।  समारोह में लोक कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने चार चांद लगा दिए।

जयपुर विमन फेस्टिवल की आयोजक  और फोकस भारत की प्रधान संपादक कविता नरुका ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि मुझे खुशी है कि इस उत्सव में न केवल जयपुर (राजस्थान) बल्कि देश और विदेश में रहने वाली नारी शक्ति ने खुले मन से शिरकत की। अब इस उत्सव का आयोजन हर वर्ष नियमित रूप से किया जाएगा। आने वाले वक्त में ये समारोह महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिल का पत्थर साबित होगा। समारोह में शामिल सभी अतिथियों का कविता नरुका द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

jaipur women festival held on first time in jaipur by focus bharat