राजस्थान: मायावती का सवाल हनुमानगढ़ में दलित की हत्या पर कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों? 

(rajasthan hanumangarh dalit murder bsp supremo mayawati congress lakhimpur violence ) राजस्थान(Rajasthan) के हनुमानगढ़( Hanumangarh) के पीलीबंगा में एक दलित(Dalit) युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में भाजपा के बाद बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भी कांग्रेस हाईकमान को निशाने पर ले लिया है। मायावती ने एक तीर से दो निशाने चलाते हुए इस घटना के बहाने कांग्रेस के साथ ही भाजपा को भी उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और जम्मू-कश्मीर की घटनाओं पर घेर लिया है। दरअसल  मायावती ने ट्वीट किया है कि हनुमानगढ़ में दलित की पीट-पीटकर की गई हत्या बहुत दुखद और निन्दनीय है, लेकिन उन्होंने सवाल खड़े किए हैं कि इस मामले पर अब तक कांग्रेस हाईकमान चुप क्यों है ? उन्होंने पूछा है कि छत्तीसगढ़ और पंजाब के सीएम हनुमानगढ़ जाकर क्या पीड़ित परिवार को 50-50 लाख रुपए की मदद देंगे? मायावती ने कहा है कि बीएसपी जवाब चाहती है। वरना दलितों के नाम पर घड़ियाली आंसू बहाना बन्द करें।

गौरतलब है कि हनुमानगढ़ जिले के प्रेमपुरा में 7 अक्टूबर को यह घटना हुई थी। जहां दर्जन भर लोगों ने जगदीश नाम के युवक को लाठियों से तब तक पीटा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। जबकि दो पुलिस टीमें फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।