मोदी डिक्टेटरशिप में यकीन रखते हैं? अमित शाह ने ऐसे सवाल का किस अंदाज में दिया जवाब

फोकस भारत। (Amit Shah Interview On Sansad TV)  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की जनसेवा के 20 साल पूरा होने पर गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) संसद टीवी पर एक खास इंटरव्यू दिया है। उन्होंने  कहा है कि उन्होंने देश के हर क्षेत्र में विकास किया और आज पूरा देश विकास पथ पर चल पड़ा  है।  दरअसल  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संवैधानिक पद की जिम्‍मेदारी संभालते हुए इसी हफ्ते अपने 20 साल पूरे कर लि। . इस दौरान वो लगभग 13 साल तक गुजरात के मुख्‍यमंत्री रहे और अब देश के पीएम हैं।  पिछले तीन दशक से प्रधानमंत्री मोदी के सहयोगी रहे अमित शाह ने कहा कि 2001 शुरू हुई विकास और सुशासन की यात्रा आज तक लगातार जारी है। अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री का तपस्वी जीवन हम सभी के लिए एक प्रेरणापुंज है। इतने साल से उनके साथ निरंतर काम करना उनके लिए सौभाग्य और गर्व की बात है। संसद टीवी से बातचीत करते हुए अमित शाह ने कहा की मोदी जी के आने से हर तरफ बदलाव दिख रहा है.

 

 

pm modi 20 years of public service home minister amit shah interview sansad tv