फोकस भारत। (cm ashok gehlot attack center said government is misusing cbi ed fulfill political agenda) राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) ने एक बार फिर से केन्द्र सरकार पर केन्द्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है। जी हां गहलोत ने ट्वीट के जरिए केन्द्र सरकार पर हमला बोला है, उन्होंने लिखा कि जब भी किसी प्रदेश में चुनाव आते हैं या राजनीतिक संकट पैदा किया जाता है तो सीबीआई, इनकम टैक्स और ईडी को एक्टिव कर दिया जाता है, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में चुनाव नजदीक आते ही सीबीआई ने छापेमारी करना शुरू कर दिया है और इससे पहले पश्चिम बंगाल, राजस्थान, मध्य प्रदेश और कर्नाटक आदि राज्यों में भी इन संस्थाओं का दुरुपयोग हुआ। गहलोत ने कहा कि भाजपा अपना राजनीतिक एजेंडा पूरा करने के लिए इन केन्द्रीय संस्थाओं का इस्तेमाल कर रही है।