कोरोना की तीसरी लहर आना तय, भारत के वैज्ञानिक सलाहकार ने दी चेतावनी

फोकस भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मुख्य वैज्ञानिक सलाहकार के. विजयराघवन ( (Principal Scientific Advisor k vijayaraghavan to PM) )ने कहा है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है। कोविड की मौजूदा स्थिति पर  प्रेस कांफ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल के साथ मौजूद विजयराघवन ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर का आना तय है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि तीसरी लहर आएगी लेकिन यह स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है कि यह कितनी ख़तरनाक होगी और कब आएगी। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि हमें तीसरी लहर के लिए तैयार रहना चाहिए। दरअसल के विजयराघवन ने कहा है कि नए वैरिएंट्स भी ओरिजिनल वैरिएंट की तरह ही संक्रामक है, इनमें संक्रमण की नई तरह की कोई क्षमता नहीं है।

third wave of corona inevitable k vijayaraghavan principal scientific adviser india