दो केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में बाबा रामदेव का दावा- WHO सर्टिफाइड है नई ‘कोरोन‍िल’

फोकस भारत। योगगुरू बाबा रामदेव ने शुक्रवार को कोरोना की नई दवा लॉन्च की है। दरअसल पतंजलि का दावा है कि नई दवा साक्ष्यों पर आधारित है।  नई दवा के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी मौजूद रहे। नई दवा का नाम भी कोरोनिल ही है। पतंजलि का कहना है कि  कोरोनिल टैबलेट से अब कोविड का इलाज होगा। मसलन आयुष मंत्रालय ने कोरोनिल टैबलेट को कोरोना की दवा के तौर पर स्वीकार कर लिया है। वहीं पतंजलि का कहना है कि नई कोरोनिल दवा CoPP-WHO GMP सर्टिफाइड है।