नगरोटा एनकाउंटर: भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के इंचार्ज को तलब किया

फोकस भारत। जम्मू के नगरोटा में गुरुवार को हुए एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास बरामद हुए कुछ सबूत पाकिस्तान से सीधा हो रहा था कनेक्शन बताया जा रहा है आतंकी पाकिस्तान में बैठे अपने साथियो से लगातार संपर्क में थे, एनकाउंटर में मारे गए आतंकियों के पास से पाकिस्तान की एक कंपनी का डिजिटल मोबाइल रेडियो (डीएमआर) बरामद किया गया। बरामद मोबाइल के मैसेज में पता चला है, डीएमआर पर आतंकियों को मैसेज किया गया कि कहां पहुंचना है। डिजिटल मोबाइल रेडियो पाकिस्तानी कंपनी माइक्रो इलेक्ट्रॉनिक्स का है साथ ही आतंकवादियों के जूते भी पाकिस्तान कनेक्शन की ओर हमें ध्यान देने पर मजबूर करते है, आतंकियों ने जो जूते पहने थे वो कराची में बने थे, एक वायरलेस सेट और एक जीपीएस डिवाइस भी बरामद किया गया था।