फोकस भारत। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में एक हारे हुए सरपंच प्रत्याशी को गांव वाले मिलकर प्रतिमाह 15 हजार रुपए पेंशन देंगे। झुंझुनूं के दोरासर पंचायत में सरपंच का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशी को ग्रामीणों ने ना केवल पांच लाख रुपए की आर्थिक सहायता दी है, बल्कि उनकी हर माह 15 हजार रुपए पेंशन भी बांध दी है। दरअसल मोबीलाल मीणा ने पिछल दिनों हुये पंचायत चुनाव में झुंझुनूं की दोरासर पंचायत से सरपंच का चुनाव लड़ा था, बदकिस्मती से वे चुनाव नहीं जीत पाए, मोबीलाल चुनाव भले ही हार गये हों, लेकिन वे आज भी ग्रामीणों के दिलों पर राज करते हैं, यही कारण है कि गांव के लोगों ने उन्हें सहायता देने का मन बना लिया है और उनके लिये हर माह 15 हजार रुपए की पेंशन शुरू कर दी है।
न्यूज 18 की खबर के मुताबिक मोबीलाल मीणा पिछले 12 बरसों से गांव में राशन बांटने का काम रहे थे, लेकिन जब जनवरी 2020 में चुनाव की रणभेरी बजी थी तभी नामांकन के दौरान आपत्ति होने के कारण उन्होंने राशन डीलर का काम छोड़ दिया था, लेकिन अब अक्टूबर में जब चुनाव हुए तो वे चुनाव हार गए, वार्ड नंबर 2 के पंच प्रतिनिधि राजेश ओला ने बताया कि ग्रामीणों ने मोबीलाल मीणा को पांच लाख रुपए बतौर आर्थिक संबल देने के लिए दिए हैं, वहीं तय किया है कि हर माह उन्हें 15 हजार रुपए दिए जाएंगे ताकि उनका घर खर्च चल सके।