राजस्थान के मशहूर उद्योगपति बीडी अग्रवाल का निधन, मेडिकल कालेज के लिए  दिए थे 100 करोड़

फोकस भारत। जमींदारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजस्थान के  श्रीगंगानगर जिले के ग्वार और ग्वारगम के मशहूर बिजनेसमैन बीडी अग्रवाल का सोमवार को  निधन  हो गया। उन्होंने मेदांता अस्पताल में आखिरी सांस ली। बीडी अग्रवाल पिछले दिनों जयपुर में गिरने से घायल हो गए थे। जयपुर के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। लेकिन इस दौरान वे कोरोना के भी शिकार हो गए।

कोरोना संक्रमित होने के बाद अग्रवाल की स्थिति में सुधार नहीं हुआ जिस कारण उन्हें गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार शाम को गंगानगर में किया जाएगा। गौरतलब है कि बीडी अग्रवाल श्रीगंगानगर में अपनी ग्वार गम कंपनी चला रहे थे। लेकिन वे 2011 में गंगानगर में मेडिकल कालेज के लिए  100 करोड़ का चेक काटने के बाद चर्चा में आये थे। उन्हें श्रीगंगानगर में पहली निर्यातक कंपनी बनाने का भी श्रेय जाता है।

साल 2013 में बीडी अग्रवाल ने जमींदारा पार्टी के नाम से राजनीतिक पार्टी बनाई।   पिछले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी के दो विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचे। श्रीगंगानगर से उनकी बेटी कामिनी जिंदल और रायसिंहनगर से सोना देवी बावरी चुनाव जीतकर विधायक बनीं। लेकिन वर्तमान में उनकी पार्टी से कोई प्रत्याशी विधानसभा नहीं पहुंच पाया।