PM Modi Mann ki Baat। पीएम मोदी की सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा फैन फॉलोविंग है। उनके वीडियो और फोटोज चंद सेकंड में ही जमकर वायरल हो जाते है। अक्सर उनकी फोटोज और वीडियो पर मिलियन लाइक्स और व्यूज मिलना कोई बड़ी बात नहीं है। रविवार को उन्होंने देशवासियों से ‘मन की बात’ की। लेकिन इसके बाद यूट्यूब पर लोगों का जो रिएक्शन देखने को मिला वो बड़ा हैरान करने वाला था।
रविवार को मन की बात कार्यक्रम पर यूट्यूब पर पसंद करने वाले लोगों की संख्या से अधिक संख्या नापसंद करने वाले लोगों की रही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से बने यूट्यूब अकाउंट ‘Narendra Modi’ पर वीडियो को अब तक एक लाख से ज्यादा लोगों ने डिस्लाइक किया है। जबकि लाइक करने वालों की संख्या 46 हज़ार है। मतलब मतलब इस वीडियो पर लाइक से दो-तीन गुना ज्यादा डिसलाइक मिले है। वहीं अगर भाजपा के यूट्यूब चैनल की बात करें तो ये आंकड़ा और भी ज्यादा बढ़ा हुआ मिल रहा है। यहां अब तक 5 लाख से ज्यादा डिसलाइक और मात्र 74 हज़ार लाइक मिले है।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म यूट्यूब पर दर्शकों के रिएक्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह लोगों को पसंद नहीं आ रही है। आपको बता दें पीएम मोदी देशवासियों से आकाशवाणी, दूरदर्शन के अलावा कई निजी चैनल, पीआईबी, बीजेपी और पीएम मोदी के यूट्यूब चैनल के जरिए मन की बात करते है। अब तक पीएम मोदी कुल 68 बार देशवासियों से मन की बता कर चुके है।