इंग्लैंड दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस बड़े खिलाड़ी की वापसी

England vs Australia| कोरोना के कहर के बावजूद क्रिकेट के मैचों का सिलसिला अब शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया सितंबर में इंग्लैंड (England vs Australia) का दौरा करेगी। इसमें दोनों देशों के बीच वनडे और टी-20 सीरीज खेली जाएगी। आईपीएल 2020 के पहले ये अंतिम इंटरनेशनल सीरीज होगी।

ये भी पढ़ें: आज ही के दिन 30 साल पहले सचिन ने लगाया था करियर का पहला शतक

आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया टीम 4 सितंबर से 8 सितंबर के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज और 11 से 16 सितंबर के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज में मेजबान इंग्लैंड से भिड़ेगी। आरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया के लिए ये सीरीज काफी चुनौतीपूर्ण मानी जा रही है। ऑस्ट्रेलिया बोर्ड ने इस दौरे के लिए कुल 21 खिलाड़ियों का चयन किया है। इन सभी खिलाड़ियों का पहले कोरोना टेस्ट होगा। उसमें नेगेटिव पाए जाने के बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ खेलने की अनुमति मिलेगी। ऑस्ट्रेलिया टीम काफी मजबूत मानी जा रही है, लेकिन इंग्लैंड टीम अपनी सरजमीं पर किसी भी टीम को हारने का माद्दा रखती है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है:

आरोन फिंच(कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस (उपकप्तान), जैस हेजलवुड, मार्नस लाबुशाने, नाथन लियोन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, रिली मेरिथ, जोश फिलीपी, डेनियल सैम्स, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, एंड्रयू टॉय, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जंपा|