Rajasthan Assembly Election 2023: सचिन पायलट से सुलह पर CM अशोक गहलोत का बड़ा बयान

Rajasthan Assembly Election 2023:  राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने सचिन पायलट (Sachin Pilot)  पर बड़ा बयान दिया है, उन्होंने  कहा,  राहुल गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा और संगठन महामंत्री केसी वेणुगोपाल ने हमें साथ बैठाकर बात करा दी है। सभी को प्यार-मोहब्बत से समझा दिया है। अब सवाल व्यक्तिगत नहीं, देश का है। आज कांग्रेस देश की जरूरत है।  उन्होंने कहा, मैं पायलट को तब से जानता हूं, जब वो ढाई साल के थे। यह बात खुद पायलट ने दिल्ली में हुई सुलह बैठक के दौरान बताई थी। पायलट और उनके खेमे के विधायकों की साल 2020 में बगावत और मानेसर कैम्प करने के मामले को लेकर गहलोत बोले, मैंने उन सबको माफ कर दिया है। जैसलमेर में होटल से निकलते ही मैंने कहा था कि भूल जाओ, आगे बढ़ो।

दरअसल राजस्थान में पेपर लीक मामले में सचिन पायलट ने आरपीएससी को भंग करके नए सिरे से पूरी कमेटी बनाने की मांग की है। इस मुद्दे पर गहलोत बोले, वो हमारी पार्टी के सदस्य हैं, इसलिए उनकी बात का ज्यादा वजन हो जाता है। हमने उनकी मांग के बाद पता किया था, लेकिन ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि हम आरपीएससी की कमेटी को भंग कर दें। क्योंकि यह संवैधानिक मामला है।