मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने किया बड़ा ऐलान, राजस्थान में बनेगा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड

Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot)आज उदयपुर (Udaipur)में  महाराणा प्रताप (Veer Shiromani Maharana Pratap Board)को लेकर बड़ी घोषणा की,  उन्होंने राजस्थान में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड बनाने की घोषणा की,  मुख्यमंत्री गहलोत महाराणा प्रताप की जयंती पर नगर निगम में हुई सभा में पहुंचे, यहां उन्होंने भाषण देने के साथ ही महाराणा प्रताप से जुड़ी बड़ी घोषणाएं की, इसमें सीएम गहलोत ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप बोर्ड बनाने की घोषणा की, अब इस बोर्ड के द्वारा महाराणा प्रताप से जुड़े इतिहास को लेकर और साथ ही उनके एतिहासिक स्थलों पर काम करेंगे, यहीं नहीं, इस दौरान उन्होंने महाराणा प्रताप की समाधि, राजतिलक स्थली और अन्य स्थलों के विकास के लिए 5 करोड़ की लागत के विकास कार्य करवाने की भी घोषणा की, इसी प्रकार मुख्यमंत्री ने मीरा मेदपाट बालिका छात्रावास के समीप की भूमि को छात्रावास को आवंटित करने की भी घोषणा की

सीएम गहलोत ने उदयपुर में सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में ग्लोबल इंस्टीट्यूट ऑफ जैनोलॉजी एंड प्राकृत भवन का शिलान्यास कर जैन मुनि आचार्य वर्द्धमान सागर महाराज का आशीर्वाद लिया। साथ ही हिरण मगरी सेक्टर 4 में नारायण सेवा संस्थान की ओर से आयोजित दिव्यांग कृत्रिम अंग माप और वितरण शिविर के उद्घाटन में शामिल हुए।

 

rajasthan cm ashok gehlot visit udaipur veer shiromani maharana pratap board