Rajasthan Assembly Election 2023-राजस्थान (Rajasthan) की सियासत तेज हो गई है। दरअसल वसुंधरा राजे (Vasundhara Raje ) सरकार पर करप्शन के आरोपों की जांच की सचिन पायलट (Sachin Pilot) की मांग के मुद्दे ने कांग्रेस के बाद अब बीजेपी की सियासत भी गर्मा दी है। केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत(Gajendra Singh Shekhawat ) ने सचिन पायलट के करप्शन के आरोपों की जांच की मांग का समर्थन किया। गजेन्द्र शेखावत ने कहा- मैं तो कहता हूं किसी के खिलाफ भी करप्शन का आरोप हो तो जांच होनी चाहिए। अगर किसी ने भी करप्शन किया तो जांच होनी चाहिए। पॉलिटिकल कारण से न तो जांच को रोका जाना चाहिए। न पॉलिटिकल कारण से जांच करनी चाहिए। निष्पक्ष रूप से जांच होनी चाहिए।
उन्होंने कहा- अगर गजेंद्र सिंह ने भ्रष्टाचार किया है, उसके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। अगर भारतीय जनता पार्टी के किसी नेता ने किया तो उसके खिलाफ भी जांच होनी चाहिए। कम से कम जनता में यह संदेश कभी नहीं जाना चाहिए कि दो या तीन-चार लोग मिलकर इस तरह से एक दूसरे को ढकने का प्रयास करें। यह लोकतंत्र की आत्मा की हत्या करने के प्रयास जैसा होगा।
gajendra singh shekhawat targets ashok gehlot on corruption sachin pilot allegations on vasundhara raje rajasthan assembly election 2023