भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर धरने पर बैठे देश के शीर्ष पहलवानों के बीच शुक्रवार को राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री कांग्रेस नेता सचिन पायलट (sachin pilot) पहुंचे। इस दौरान पायलट ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 26 दिनों से हमारे देश के गौरव ये नौजवान अपनी पीड़ा को लेकर धरना दे रहे हैं। पूरे देश के लोग इनका समर्थन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांग पर कार्रवाई करने में बेवजह विलंब हो रहा है।
सचिन पायलट ने कहा कि पहलवानों की मांग पर कार्रवाई नहीं होना समझ से परे है। केंद्र सरकार को समझ लेना चाहिए कि जब इस देश का नौजवान, किसान और पहलवान दुखी है तो देश खुश नहीं रह सकता। देश के लोग उम्मीद करते है कि मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले इन खिलाड़ियों की पीड़ा, वेदना को सुना जाए।