मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बोले- विधायक अपने क्षेत्र की समस्याओं तक ही सीमित नहीं रहें, पूरे राजस्थान के बारे में सोचें

Rajasthan News-राजस्थान विधानसभा(Rajasthan Vidhansabha) में आज विधायकों को सदन में नियमों और आचरण की ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनिंग के सत्र  में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (bhajanlal sharma) ने कहा- विधायक बनने से पहले हमारा दायरा अपने क्षेत्र तक होता है। विधायक बनने के बाद पूरे प्रदेश तक दायरा हो जाता है। विधानसभा में मुद्दे उठाते वक्त विधायक केवल अपने क्षेत्र की समस्याओं तक ही सीमित नहीं रहें, पूरे राजस्थान के बारे में सोचें। यह सदन पक्ष-विपक्ष का नहीं, हमारा है। असहमति और मतभेद लोकतंत्र के अभिन्न अंग है। मुझे गर्व ​है कि हमारी विधानसभा में हर विचार,पक्ष-विपक्ष को समान महत्व दिया जाता है।

उन्होंने कहा- विधानसभा में पहले भी समय-समय पर प्रबोधन कार्यक्रम होते रहे हैं। संसदीय पद्धति आरैर प्रक्रिया के तहत कोई भी सदस्य जनहित के मुद्दे उठा सकता है, जनता की समस्या के समाधान की मांग उठा सकता है। हमारा यह दायित्व है कि हम सदन का समय विवेकपूर्ण तरीके से करें।