आज डॉ. सतीश पूनियां ने ग्राम पंचायत आकेड़ा डूंगर में बूथ नंबर 100 पर बालनाथ नगर में, सूर्यनगर में 102 बूथ नंबर पर, तेजाजी मंदिर 101 बूथ पर, ग्राम पंचायत अखैपुरा में गोपी ढाबा बाइपास पर बूथ 103 एवं 104 पर, सुसावत लाइब्रेरी पर बूथ 140, 141 एवं 142 पर, ग्राम पंचायत दौलतपुरा के सामुदायिक भवन पर बूथ 136 एवं 137 पर, मुख्य बस स्टैंड खैरवाड़ी में बूथ 139 पर जनसंवाद किया।