Bharat Jodo Yatra- राजनीतिक विश्लेषक का कहना है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने यात्रा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष, राजस्थान के प्रभारी और अशोक गहलोत-सचिन पायलट सहित तमाम लोगों के लिए सीधा मैसेज दिया कि उनकी नजर में उनके लिए अशोक गहलोत (Ashok Gehlot ) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) दोनों जरूरी हैं। किसी एक को कमतर नहीं आंका जा सकता। ऐसे में राजस्थान में जो भी विवाद चल रहा है कि उसे निपटाने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष और प्रभारी मिलकर बीच का रास्ता निकालें जिससे कांग्रेस को राजस्थान में नुकसान ना हो।
लिहाजा विश्नसनीय सूत्र के अनुसार अब कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच सुलह करा सकते हैं। दोनों का साधने के लिए कोई ऐसा रास्ता निकाला जा सकता है जिसके लिए दोनों गुट राजी हो जाएं। सूत्रों का कहना है कि सचिन पायलट को राजस्थान पीसीसी अध्यक्ष बनाए जाने के साथ-साथ केंद्रीय संगठन में भी अहम जिम्मेदारी दी जा सकती है।