Satish Poonia 15th Question To Rahul Gandhi- सोमवार को राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां (Satish Poonia ) ने राहुल गांधी से अपना 15वां सवाल (Satish Poonia 15th question) किया है, सतीश पुनियां ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय भाइयों को मूलभूत सुविधाएं कब मिलेंगी? राजस्थान सरकार आदिवासियों की सहूलियत के लिए कब काम करेगी? सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश का जनजातीय वर्ग आज भी सड़क, बिजली, पानी और स्वास्थ्य सेवाओं से वंचित है
डॉ. सतीश पूनिया का 15वां सवाल: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने कहा कि प्रदेश के जनजातीय बंधुओं को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही हैं, ये समाज आज भी आवश्यक बुनियादी सुविधाओं से अछूता है, पूनिया ने कहा कि आज जनजातीय बंधु बंदूक की अदालत में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी जो भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं,उन्होंने कहा कि जनता की भरी अदालत में राहुल गांधी सवाल पूछना चाहता हूं कि हमारे आदिवासी भाई-बहन जो यहां सुविधाओं से वंचित हैं, जिनका हक मारा जा रहा है, उनको बिजली नहीं मिल रही है, चिकित्सा नहीं मिल रही है, सड़क नहीं मिल रही है, पानी नहीं मिल रहा है. राहुल गांधी से सवाल है कि मेरे आदिवासी भाइयों का जीवन कब बदलेगा और कब सरकार इनकी सुध लेगी, इन्हें मूलभूत सुविधाएं कब उपलब्ध कराएंगे?
bjp prasident satish poonia 15th question to rahul gandhi bjp rajasthan