केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का कांग्रेस और गहलोत सरकार पर तीखा हमला

केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ((Union Minister Gajendra Shekhawat) ने रविवार को प्रदेश की गहलोत सरकार और राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिन्होंने प्रदेश के किसानों, युवाओं और महिलाओं के साथ धोखा किया, वे अब भारत जोड़ो यात्रा पर निकल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राजस्थान को नदी जोड़ने के नेशनल पर्सपेक्टिव प्लान में सम्मलित किया गया है,जिसकी लागत ईआरसीपी से काफी कम है और उसमें राज्य सरकार को अनुदान भी 60 प्रतिशत की जगह मात्र 10 प्रतिशत ही देना होगा, इसके बावजूूद ईआरसीपी पर राजनीति की जा रही है। बयान जारी कर शेखावत ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा निकालने वालों को अपने गिरेबां में झांककर देखने की जरूरत है। जिन लोगों ने राजस्थान के 75 लाख किसानों के साथ धोखा किया। प्रदेश के करोड़ों युवाओं के साथ धोखा किया। जिस पार्टी के नेताओं और लोगों ने महिलाओं को विश्वास दिलाकर कहा था कि हम शांति और कानून का राज स्थापित करेंगे, उन्हें धोखा दिया। ये आज भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे हैं।

सूखे कंठों पर हो रही राजनीति
केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री ने ईआरसीपी पर कहा कि राजस्थान के जिन तेरह जिलों के लिए ईआरसीपी को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करने की मांग कर रहे हैं, उसकी जगह हमने नदी जोड़ने के नेशनल पर्सपेक्टिव प्लान की प्राथमिकता सूची में इन्हें शामिल किया है। इस प्लान में पांच प्राथमिकता वाले काम होंगे। राष्ट्रीय परियोजना में जहां भारत सरकार के अनुदान की राशि 60 प्रतिशत है, वहीं इसमें 90 प्रतिशत हो जाती है। ईआरसीपी परियोजना की लागत 40 हजार करोड़ है, जबकि हमने जो प्लान तैयार किया है, उसमें लागत केवल 21-22 हजार करोड़ होती है। आधी कीमत और केवल 10 प्रतिशत राज्य के सहयोग से योजना पूरी हो सकती है। उस योजना को पूरी करने के बजाय 13 जिलों के सूखे कंठों की राजनीति करने वाले और वहां की जनता को धोखा देने वाले लोग मुझे धोखेबाज कह रहे हैं।

भूंगरा में चिताएं जल रहीं, कांग्रेस जश्न मना रही
शेखावत ने कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार के 4 साल पूरे होने का जश्न मना रही है। यहां भूंगरा में जलती चिताओं की आग अभी बुझ नहीं रही है, फिर भी पता नहीं ये किस चीज का जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। केन्द्रीय मंत्री ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल पर हुए जश्न पर टिप्पणी करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में भारत जोड़ने के नाम पर जिस तरह के डांस प्रोग्राम किए जा रहे हैं और जिस तरह की वेशभूषा के साथ किए जा रहे हैं, यह सती और समर्पण वाले प्रदेश का अपमान और उस पर कलंक है।

किस बात का जश्न
शेखावत ने सवाल किया कि क्या कांग्रेस का यह जश्न शांति धारीवाल की उस शर्मनाक टिप्पणी को लेकर मनाया जा रहा है, जिसमें उन्होंने विधानसभा में कहा था कि राजस्थान मर्दों का प्रदेश है, इसलिए यहां बलात्कार हो रहे हैं। क्या यह जश्न राजस्थान में पिछले चार साल के दौरान हुई 7000 निर्दोष लोगों की हत्या का है? क्या यह जश्न राजस्थान में 27000 महिलाओं के साथ हुए बलात्कार का है। क्या यह जश्न राजस्थान में पकड़े गए हजारों भ्रष्टाचारियों और अभियोजन की अनुमति नहीं देकर उन्हें सरंक्षण प्रदान करने का है? क्या यह जश्न इस बात का है कि हजारों किसान खाद के लिए लाइन में खड़े हैं? वह भी तब जबकि भारत सरकार ने राजस्थान को उसकी मांग से ज्यादा खाद उपलब्ध कराया है। इसके बावजूद भी राजस्थान में कुप्रबंधन और कालाबाजारी के कारण हजारों किसान यूरिया की दुकानों में लाइनों में खड़े हैं।

जनता एक-एक दिन गिनकर रही
केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने कहा कि इस जश्न में पैसा खर्च करने के बजाय राज्य सरकार इस धन को भूंगरा में सिलेंडर विस्फोट के पीड़ितों को दिया हेाता तो शायद जनता आपके कुकृत्यों को माफ कर देती, लेकिन अब आपको माफी नहीं मिलने वाली है। राजस्थान की जनता एक-एक दिन गिनकर रही है। चौथा जश्न मनाइए, पांचवें साल में मातम मनाने की तैयारी कीजिए।