जन आक्रोश सभा: डॉ. सतीश पूनियां ने कहा- राजस्थान में बहुसंख्यक अब अत्याचार नहीं सहेगा, प्रदेश का समस्त हिंदू जाग चुका है

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष (BJP Rajasthan Adhyksh) डॉ. सतीश पूनियां (Dr Satish Poonia) ने केकड़ी विधानसभा क्षेत्र में जनाक्रोश सभा (Jan Aakrosh Rally)को संबोधित किया, जिसमें भारी संख्या में किसानों, युवाओं और कार्यकर्ताओं का जनसैलाब उमड़ा, लगभग 35 हजार से अधिक लोग जनाक्रोश सभा में उपस्थित रहेl केकड़ी जनाक्रोश सभा में सांसद भागीरथ चौधरी, पूर्व संसदीय सचिव शत्रुघ्न गौतम, विधायक कन्हैया लाल चौधरी, रामस्वरूप लांबा, पूर्व प्रत्याशी राजेंद्र विनायका, मिथिलेश गौतम इत्यादि उपस्थित रहेl केकड़ी में जन आक्रोश सभा को संबोधित करते हुए सतीश पूनियां ने कहा कि, कांग्रेस ने देश में 55 वर्षों तक वोट बैंक और तुष्टीकरण की राजनीति की और अब वही कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार राजस्थान में कर रही है, जनता ने ठान लिया है, कांग्रेस सरकार का 2023 में जाना तय हैl

केकड़ी की इस जन आक्रोश सभा से पूरे राजस्थान की बहन बेटियों को विश्वास दिलाता हूं कि 2023 में भाजपा की सरकार बनने पर आपकी सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा, किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगाl बहन-बेटियों के मान सम्मान, सुरक्षा और मजबूत कानून व्यवस्था में लोग भाजपा शासन के गुजरात और उत्तर प्रदेश का उदाहरण देते हैं, 2023 में भाजपा की सरकार बनने के बाद लोग राजस्थान का भी उदाहरण देंगेl यह आपको सुनिश्चित करता हूंl अशोक गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की राजनीति चरम पर है, एक तरफ कोटा में हिजाब के मामले पर पीएफआई जैसे अराजक, आतंकवादी संगठन को रैली की अनुमति दी जाती है, वहीं करौली, भीलवाड़ा, जोधपुर में हिंदू नववर्ष पर रामनवमी के जुलूस पर पत्थरबाजी होती, बहुसंख्यकों पर अत्याचार होते हैंl कांग्रेस शासन में बहुसंख्यकों पर करौली, भीलवाड़ा, उदयपुर, जोधपुर मेवात सहित तमाम क्षेत्रों में हमले होते हैं, हत्याएं होती हैं, प्रताड़ित किया जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री अपराधियों को पकड़ने के बजाय उनको संरक्षण देने का काम करते हैं, जिसकी वजह तुष्टिकरण की राजनीति है l

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ध्यान से सुन लें, राजस्थान में बहुसंख्यक अब अत्याचार नहीं सहेगा, समस्त हिंदू जाग चुका है, 2023 में कांग्रेस की विदाई करने को तैयार हैl भाजपा राष्ट्रवाद के लिए, सबके विकास के लिये कार्य करती है, देश के स्वाभिमान के लिए कार्य करती है, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में अयोध्या में भगवान श्रीराम मंदिर का भव्य निर्माण हो रहा है, इस ऐतिहासिक और पुण्य कार्य पर हम सभी भारतीयों को गर्व हैl प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सरकार के शासन में गृहमंत्री श्री अमित शाह द्वारा अनुच्छेद 370 का निस्तारण करने से कश्मीर के लाल चौक पर शान से तिरंगा झंडा फहराया, जो भारत की एकता और अखंडता के लिए किया गया साहसिक महत्वपूर्ण कार्य है l भाजपा कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम के पसीने में इतनी ताकत है कि कांग्रेस की जड़ों में तेजाब का काम करेगा और 2023 में राजस्थान में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भाजपा का सूरज उगेगा, भाजपा के कार्यकर्ताओं का सूरज उगेगा, प्रचंड कमल खिलेगा और कांग्रेस का सूरज हमेशा के लिए अस्त होगाl भाजपा की जन आक्रोश सभा में केकड़ी में उमड़ा किसानों, युवाओं माताओं-बहनों और कार्यकर्ताओं का यह जनसैलाब बता रहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 2023 में राजस्थान में तीन चौथाई बहुमत के साथ भाजपा की सरकार बनेगीl भाजपा की सरकार राजस्थान की 8 करोड़ आबादी के उत्थान और राजस्थान के विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य करेगी, दलितों, पिछड़ों आदिवासियों और वंचितों की उन्नति के लिए कार्य करेगीl यह आपको भरोसा दिलाता हूं, जिसके लिए हम संकल्पित हैं, नया राजस्थान बनाएंगेl कांग्रेस शासन में राजस्थान में कानून व्यवस्था से लेकर हर मुद्दे पर बुरे हालात हैं, 5 लाख करोड़ से अधिक का कर्जा राजस्थान पर है, प्रदेश के हर व्यक्ति पर 70 हजार से अधिक का कर्ज है, अशोक गहलोत सरकार के कुप्रबंधन और गलत नीतियों से ऐसे हालात बने हैंl

केकड़ी में जनाक्रोश सभा के मंच से जनता की अदालत से कांग्रेस नेता राहुल गांधी से आज 14 वां सवाल करता हूं, 2018 के घोषणा पत्र में आपने सभी संविदाकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था, प्रदेश में 3 लाख से अधिक संविदा कर्मी हैं, जो नियमित होने का इंतजार कर रहे हैं, मेरा आपसे सवाल है कि आप घोषणापत्र के वादे को कब पूरा करेंगे, संविदाकर्मियों को कब नियमित करेंगे? भूंगरा गैस दुखान्तिका से मारवाड़ सहित पूरा राजस्थान गमगीन है और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत 4 वर्ष के कांग्रेस शासन पर राजधानी जयपुर में राहुल गांधी को खुश करने के लिए जश्न मना रहे थे, यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण हैl मुख्यमंत्री की पूरे प्रदेश की जनता के प्रति जवाबदेही होती है, लेकिन वह अपने गृह जिले जोधपुर के भूंगरा भी अभी तक नहीं गए पीड़ितों से मिलने, तो आप अंदाजा लगा सकते हैं कि प्रदेश की उन्हें कितनी चिंता हैl