अशोक गहलोत ने दिए संकेत, बोले- राहुल नहीं माने तो नामांकन में आप सबको आना होगा दिल्ली

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम हाउस में हुई विधायक दल की बैठक में विधायकों को संबोधित किया, अपने संबोधन में उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष के लिए नामांकन भरने के साफ संकेत दे दिए  मुख्यमंत्री आवास पर हुई विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने विधायकों से अपनी पुरानी बात दोहराते हुए कहा कि “मैं थासु दूर कोनी”, मैं तीन बार राजस्थान का मुख्यमंत्री रहा हूं ऐसे में मेरी जिम्मेदारी है राजस्थान में कांग्रेस की सरकार रिपीट हो

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में विधायकों से बड़ी बात कही,   कहा- मैं कल दिल्ली जा रहा हूं  और दिल्ली से कन्याकुमारी जाऊंगा, आखिरी बार राहुल गांधी से मिलकर उन्हें मनाने का प्रयास करूंगा,अगर राहुल गांधी नहीं माने तो फिर आलाकमान जो निर्देश देगा मैं वही करूंगा, इसके बाद हंसते हुए गहलोत ने कहा कि अध्यक्ष पद का क्या होगा ये 4 दिन में सबके सामने आ जाएगा, अगर मैं फार्म भरुंगा तो आपको पता भी चल जाएगा और उसके लिए आपको तकलीफ दूंगा ,आपको दिल्ली आकर फिर मेरा फार्म भरवाना होगा, बैठक में सभी विधायकों ने गहलोत से कहा, आपको यहीं रहना है इस पर अशोक गहलोत ने विधायकों से कहा “मैं कुछ भी बन जाऊं,लेकिन राजस्थान नहीं छोडूंगा”