राहुल गांधी (Rrahul Gandhi की भारत जोड़ो यात्रा(Congress Bharat Jodo Yatra )राजस्थान में करीब 500 किलोमीटर का सफर तय करेगी। कांग्रेस ने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाल रही है। इसमें राजस्थान को भी शामिल किया गया है। चुनावी साल से पहले पांच जिलों से होकर गुजरने वाली इस यात्रा को सियासी मायनों के हिसाब से काफी अहम माना जा रहा है।
राजस्थान में यह यात्रा झालावाड़ से शुरू होकर कुल 6 जिलों से गुजरेगी। इस यात्रा से चुनाव से पहले राहुल गांधी को राजस्थान में पार्टी की ग्राउंड रियलिटी को भी देखने का मौका मिलेगा। अक्टूबर-नवंबर में यह यात्रा राजस्थान पहुंचेगी। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) वाले जिले कवर हो रहे हैं। यात्रा के दौरान होने वाली सभाओं में कांग्रेस के स्थानीय नेता ईआरसीपी का मुद्दा उठाएंगे। झालावाड़, कोटा, बूंदी, दौसा में सभाओं में इस इश्यू को प्रमुखता से उठाया जाएगा।
r