Agnipath Scheme Protest: किसान आंदोलन में भी झुके थे अब फिर से PM मोदी को झुकना होगा: हनुमान बेनीवाल

Agnipath Scheme Protest: राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP)  के संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल (Hanuman Beniwal) जोधपुर जिले के दौरे पर रहे जहां उन्होंने कई स्थानों पर पर जन संपर्क सभाओ को संबोधित करके आगामी 27 जून को जोधपुर शहर में रावण चबूतरा मैदान में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी द्वारा केंद्र द्वारा सेना में संविदा सेना भर्ती के विरुद्ध आयोजित हो रही युवा हुंकार महारैली में आने का आह्वान किया, सांसद ने कहा की सेना जैसे संस्थान में संविदा आधारित भर्ती करना और मात्र चार वर्ष के लिए सेना में युवाओं को भर्ती करना देश के युवाओं के साथ भद्दा मजाक है और इस प्रकार ठेका पद्धति सेना के लिए भी किसी भी दृष्टि से उचित नहीं है, सांसद बेनीवाल ने कहा की जिन कौमों ने देश की आजादी के लिए और आजादी के बाद देश की रक्षा के लिए बलिदान दिया उनके नाम से सेना के नाम पर बनी रेजिमेंट पर भी केंद्र सरकार की विचारधारा सही प्रतीत नही होती और पहले किसानों को काले कानून लाकर तंग किया और अब युवाओं को तंग किया जा रहा है जिसे बर्दास्त नही किया ,सांसद ने कहा की लोकतांत्रिक रूप से विरोध करके हम केंद्र को झुकाकर रहेंगे और केंद्र को टीओडी जैसा निर्णय बदलना पड़ेगा ।

अग्निवीर योजना का विरोध करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी इस योजना के संबध में पुनः विचार करो, आपको झुकना पड़ेगा, किसान आंदोलन मे भी आप झुके थे, किसान आंदोलन में तो ज्यादातर पंजाब वाले थे लैकिन नौजवानों के साथ न्याय हेतु आरएलपी के विधायक और सासंद मैदान मे कूद पड़े हैं,  सांसद ने बावड़ी व मथानिया में ट्रेक्टर भी चलाया वही ओसियां में भी आरएलपी ने वाहन रैली निकाली ।

सांसद बेनीवाल ने कहा मारवाड़ के नेताओ ने निजी स्वार्थ के लिए समाज को दाव पर लगाकर सत्ता का आनंद लिया और कहा की सत्ता में रहने के बावजूद उन्होंने जनता के साथ छल किया नही तो आज ओसियां सहित मारवाड़ का विकास के मामले में आगे होता ,उन्होंने जोधपुर जिले के बहुचर्चित भंवरी देवी अपहरण और हत्या के प्रकरण का जिक्र भी अपने संबोधन में किया । बेनीवाल ने जोधपुर जिले के खेड़ापा,बावड़ी,ओसियां, बापिनी, आऊ, नेवरा रोड लोहावट, चामू, कलाऊ आदि स्थानों पर जन संपर्क सभाओं को संबोधित किया वही दर्जनों स्थानों पर उनका भव्य स्वागत हुआ । बेनीवाल के साथ आर एल पी के प्रदेश अध्यक्ष व भोपालगढ़ विधायक पुखराज गर्ग,प्रदेश उपाध्यक्ष व बावड़ी प्रधान प्रतिनिधि राजूराम खोजा ,प्रदेश उपाध्यक्ष भागीरथ नैण,पूर्व प्रधान भोमाराम चौधरी,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉक्टर श्रवण चौधरी,युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह बैरड़ सहित कई जन प्रतिनिधि व सैकड़ों गाड़ियों का काफिला सांसद के साथ रहा।

 

 

 

 

hanuman beniwal rlp maharally in jodhpur june 27 in protest against agnipath scheme