अभी भी महिलाओं को अपने हक के लिए लड़नी पडती है लड़ाई: वसुंधरा राजे

Vasundhara Raje On Woman Empowerment – राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शुक्रवार को कहा कि आज भी महिलाओं को आगे बढ़कर काम करने में परेशानियां आती है और कोई भी क्षेत्र हो उन्हें संघर्ष करना पड़ता है। राजे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की प्रथम मुख्य प्रशासिका जगदंबा सरस्वती के 57वें स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में आबू रोड में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थीं उन्होंने कहा, ‘आज भी महिलाओं को आगे बढ़कर काम करने में जो परेशानियां आती है, वह किसी से छिपी नहीं है। कोई भी क्षेत्र हो, महिलाओं को संघर्ष के कठिन दौर से गुजरना पड़ता है, इन हालात में कोई दूसरा नहीं हम बहनें ही बदलाव करेंगी। बस जरूरत है बहनों को अपनी आवाज बुलंद करने की,

राजे ने कहा कि मैं पूरी तरह से भगवान पर आश्रित हूँ, वो भगवान जिन्हें मैं मेरे राजस्थान के हर इंसान में पाती हूँ, उन्होंने कहा कि भगवान का स्मरण कर अच्छे कर्म किए जाओ, परिणाम अच्छे ही आयेंगे, फिर आप सबको आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता, कार्यक्रम में पूर्व मुख्य मंत्री का ब्रह्माकुमारी की संयुक्त मुख्य प्रशासिका मुन्नी दीदी, कार्यकारी सचिव डॉ. मृत्युंजय,कुमारी सुचिता बहन और कुमारी कमलेश बहन ने स्वागत किया

 

 

 

vasundhara raje on woman empowerment women have to struggle in every field sirohi