मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा- दिल्ली में विरोध करने का बदला भाई से लिया जा रहा

CBI Raid on Agrasen Gehlot: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) के बड़े भाई अग्रसेन गहलोत (Agrasen Gehlot)के यहां सीबीआई (CBI) की कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को अग्रसेन गहलोत के फार्म हाउस और उनकी दुकान पर सीबीआई की टीम ने छापेमारी की। सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार छापेमारी की कार्रवाई के दौरान सीबीआई ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं और लगातार मामले की जांच में जुटे हैं, फिलहाल सीबीआई ने इस मामले को लेकर कुछ भी जानकारी नहीं दी है

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा- मैंने तो उल्टा CBI, ED और इनकम टैक्स प्रमुखों से 13 जून को मिलने का टाइम मांगा था। 15 जून को मुकदमा दर्ज हो गया और 17 जून को रेड हो गई। क्या अप्रोच है? यह समझ से परे है। सियासी संकट के समय भी ED की रेड हुई थी। मेरे भाई पिछले 40-45 साल से अपना काम करते हैं। हमारे परिवार में कभी सिस्टम रहा नहीं। मैंने राजनीति में इतना इंवोल्वमेंट रखा कि परिवार में शादी होती है तो भी एक वर्कर की तरह जाता हूं। गहलोत ने कहा- मैं राहुल गांधी से ED पूछताछ के विरोध में प्रदर्शन में शामिल होता हूं, तो इसका बदला मेरे भाई से क्यों लिया जा रहा है? उनका राजनीति से कोई संबंध नहीं है। उनके परिवार का कोई सदस्य राजनीति में नहीं है।