सचिन पायलट ने किया सवाल – क्या किसी BJP नेता पर हुई ED की कार्रवाई?

Rahul Gandhi ED Enquiry:  राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट  (Sachin Pilot) को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। सचिन पायलट आज एआईसीसी के मुख्यालय में जा रहे थे, लेकिन पुलिस ने एंट्री नहीं दी। पायलट को हिरासत में ले लिया। पायलट के साथ बड़ी संख्या में उनके समर्थकों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सचिन पायलट ने कहा कि पता नहीं पुलिस कहा लेकर जा रही है। लेकिन यह लोकतंत्र के लिए गलत है। हम अपनी बात रखना चाहते हैं। अपनी पार्टी के कार्यालय में जाने से रोका जा रहा है। मैं समझता हूं। लोकतंत्र के लिए यह ठीक नहीं है। सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा- केंद्र सरकार जो नफरत और बदले की राजनीति कर रही है। वह लोकतंत्र के लिए बड़ा खतरा है। असत्य, अन्याय और अनीति द्वारा सत्य को दबाने के भाजपा के प्रयास कभी सफल नहीं होंगे। सत्य राहुल गांधी और कांग्रेस के साथ है जो किसी भी अत्याचार के समक्ष न झुकेगा और न डरेगा। सचिन पायलट ने पूछा सवाल – क्या किसी BJP नेता पर हुई ED की कार्रवाई? हिरासत के बाद सचिन पायलट और उनके साथ के नेताओं को नरेला पुलिस थाने ले जाया गया, जहां डबल बेड पर बैठे पायलट की तस्वीर वायरल हो रही है।

 

 

 

national herald case sachin pilot detained by delhi police