राजस्थान :मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद कांग्रेस में बढ़ती नाराजगी का सिलसिला कब और कहां थमेगा ?

Congress Rajasthan News:  अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) खेमे में कलह टालने के लिए लंबे समय तक मंत्रिमंडल फेरबदल नहीं किया गया। अब फेरबदल के बाद भी विवाद और विवादित बयान थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। आधा दर्जन विधायक तो नाराजगी जता चुके हैं, राजनीतिक नियुक्तियों के इंतजार में कुछ फिलहाल चुप हैं। राजनीतिक विश्लेषक कहते है कि  जैसे ही ससंदीय सचिव और राजनीतिक नियुक्तियों का काम पूरा होगा, वंचित विधायक खुलकर बोल सकते हैं। एससी के 4 और एसटी के 5 मंत्री बनाए जाने के बावजूद इन वर्गों के वरिष्ठ विधायक नाराज हैं। बसपा से कांग्रेस में आने वाले 6 में से 4 विधायक भी नाराज हैं।

 

गौरतलब है कि राज्य मंत्री बनाए गए राजेंद्र गुढ़ा ने अब तक औपचारिक तौर पर मंत्री का चार्ज नहीं संभाला है। गुढ़ा ने रमेश मीणा के अंडर पंचायतीराज राज्य मंत्री बनाए जाने पर आपत्ति जताई है। अजय माकन से मिलने के बाद गुढ़ा के तेवर नरम पड़े हैं, लेकिन कांग्रेस से बसपा में आने वाले बाकी 5 विधायक अब तक कुछ नहीं मिलने से नाराज हैं। मंत्रिमंडल फेरबदल के बाद भी गहलोत और पायलट कैंप के बीच खटास कम नहीं हुई है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सात दिन में दो बार पायलट कैंप की बगावत पर निशाना साध चुके हैं। मंत्रिपरिषद की बैठक में पायलट कैंप के मंत्रियों पर नाम लेकर बगावत के तंज कसे तो मंत्री मुरारीलाल मीणा ने भी सामने जवाब दे दिया। सचिन पायलट भी नाम लिए बिना तंज कस चुके हैं।

 

 

rajasthan cm ashok gehlot sachin pilot